इस शहर में बहुत रोशनियां हैं चलो अंधेरे में चांद देखेंगे
किसी पुल पे बैठ कर चांदनी के शहर का ख्वाब देखेंगे
यहां लड़कियां चांद और सूरज की किरनों से बनी हैं
चलो उस गली में कोई वाह देखेंगे
इस शहर में भटकने के लिए बहुत मोड़ हैं
हम हर मोड़ पर खड़े होकर नई राह देखेंगे
इस शहर की दुनिया में कोई बात वाला है जरूर
हमें मिले न मिले वो हम हर शख्स में शाह देखेंगे
तुम मोड़ लो अपना चेहरा किसी अजनबी जैसे
देखना हमको है हम रोज़ तुममें नई चाह देखेंगे
गुरुवार, 21 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
भाई रवीन्द्र ,हम तो तुम्हारे दोस्त हो चुके हैं..तुम्हे कुछ खबर है या नही? चलो अब पत्रिकाओं और संग्रहों के अलावा ब्लोग पर भी तुम्हारी कवितायें देखने को मिलेंगी.मेरे ब्लॉग पर भी एक चान्द है देख लेना.. और बढिया? शरद कोकास
जवाब देंहटाएंbehuda ghazalen likhna band karo?
जवाब देंहटाएं